Blog

अस्थाई टांके कितने प्रकार के होते है

अस्थाई टांके कितने प्रकार के होते है

सिलाई करने से पहले सुई व धागे से टांका लगाने के बारे में जानना आवश्यक होता है। टांका लगाना ही प्रारम्भिक सिलाई कहलाती है। यह सिलाई पहले हाथ से ही प्रारम्भ होती है। टांके हाथ से भी लगाये जाते हैं और मशीन से भी लगाये जाते हैं। वह टांके, जिनको लगाने के पश्चात् आवश्यकता पूरी होने पर, फिर उन्हें हटा दिया जाता है। ऐसे सभी टांके अस्थाई टांके कहलाते हैं। ये टांके कुछ ही समय के लिए लगाये जाते हैं। ये टांके निम्न प्रकार के होते हैं.

1. कच्चा टांका (Basting Stitch) – कपड़े के दो भागों के जोड़ने के लिए अथवा किनारों को सुन्दरता प्रदान करने के लिए किनारे मोड़कर कच्चा किया जाता है। यह भी दो प्रकार का होता है – बड़ा कच्चा एवं छोटा कच्चा जिसे परसूज भी कहते हैं तथा अंग्रेजी में इसे Running कहते हैं। स्मोकिंग के लिए भी परसूज का प्रयोग होता है।

2. टेढ़ा कच्चा (Digonal Stitch) – यह कच्चा इसके नाम के अनुरूप अर्थात तिरछे आकार में किया जाता है। अधिकतर जेबों के मुंह पर, बैल्ट की लाइनिंग को दबाने के लिए या कोट के सामने जाले भाग पर किया जाता है। ट्राई लेने तक वस्त्र में टेढ़ा कच्चा रहता है। उसके बाद इसे निकाल देते हैं। जहां दो कच्चों की आवश्यकता हो साथ-साथ में, वहां इसका प्रयोग करते हैं। कोट में अस्तर व बकरम को जोड़ने के लिए भी इसी टांके का प्रयोग होता है। तब इसको Spiral Stitch कहते हैं।

3. ब्रैड मार्का (Thread Mark) – जिन कपड़ों पर ट्रेसिंग व्हील या फिरकी मार्का का प्रयोग नहीं किया जा सकता, उनकी एक तह का निशान दूसरी तह तक पहुँचाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। एक भाग के डार्ट्स के निशान, सीम के निशानों आदि को दूसरे भाग पर इसी की सहायता से लाया जाता है।

अँड माळ विधि – यह टांका बखिया के टांके की भांति बनाया जाता है। बनाते समय एक टांका कसा व एक ढीला लेते है। यह करने के उपरान्त दोनों पल्लों को चीरकर बीच में ढीले धागे को काट देने से दोनों भागों में निशान आ जाते हैं।

4. स्टे स्टिच (Stay Stitch) – यह भी एक तरह का कच्चा है जो कि कपड़े की तहों को जोड़ने में प्रयोग होता है। ताकि अस्तर वाले कपड़े अलग-अलग न हों और लटके भी नहीं। प्राय: Diagonal कटिंग वाले स्थानों में भी इसका प्रयोग करते हैं.

5. शीघ्रगामी टांके (Running stitch) -कच्ची सिलाई करने के लिए शीघ्रता से दूर-दूर डाले जाने वाले कच्चे टांके लगाये जाते हैं। इसके लिए लम्बी सुई और धागा उपयोग किया जाता है। वस्त्रों की ट्रायल देने के लिए इन्हीं टांकों का प्रयोग किया जाता है।

6.पैडिंग स्टिच (Padding stitch)-यह टांके प्रायः मर्दाने कपड़ों के लिए प्रयोग होते हैं। मोटे व ऊनी कपड़ों के अन्दर छाती पर केनवस, कन्धे पर रुई के पेड आदि फिट करने के लिए ये टांके लगाये जाते हैं। यह .. तुरपन के समान छोटे-बड़े टांके तिरछे डाले जाते । । सीधी ओर से इसके हल्के निशान दिखाई देते हैं। यदि ऊनी कपड़ा पतला हो, तो इन टांकों की लम्बाई 2 से.मी. से अधिक नहीं होनी चाहिए।

7.स्लिप बेस्टिंग (Slip basting) –जब चैक और धारीदार कपड़ों में चैक और धारियां मिलाने के लिए दो परतों को अस्थाई रूप से जोड़ा जाता है, तो उसमें लगने वाले टांके स्लिप बेस्टिंग होते हैं।

टांको से संबधित प्रश्न उत्तर

इनमें से कौन-सा टाँकों का स्थायी प्रकार है?
(A) परसूज का टाँका
(B) टेलर का टाँका
(C) तिरछा कच्चा टाँका
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
परसूज का टाँका
निम्न में से कौन-सा टाँका मछली टाँके के नाम से जाना जाता है?
(A) फिश बोन टाँका
(B) हेरिंगबोन टाँका
(C) शिवरिंग टाँका
(D) चैन टाँका
Answer
हेरिंगबोन टाँका
निम्न में से किस टाँके को उल्टी बखिया भी कहा जाता है?
(A) शिवरिंग
(B) डण्डी
(C) कम्बल
(D) फिश बोन
Answer
डण्डी
हेरिंगबोन टाँका लगाने का क्या लाभ है?
(A) फैब्रिक के धागे नहीं निकलते
(B) पोशाक के आकर्षण में वृद्धि नहीं होती
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
फैब्रिक के धागे नहीं निकलते
निम्न में से कौन-सा टाँका, सजावटी टाँके का उदाहरण नहीं है?
(A) कम्बल टाँका
(B) फिशबोन टाँका
(C) हेरिंगबोन टाँका
(D) चाम्पे का टाँका
Answer
चाम्पे का टाँका
गैदरिंग की सुन्दरता बढ़ाने एवं किनारे सजाने के लिए कौन-से टाँके का उपयोग किया जाता है?
(A) हेरिंगबोन टाँके का
(B) शिवरिंग टाँके का
(C) कम्बल टाँके का
(D) फिश बोन टाँके का
Answer
शिवरिंग टाँके का
आइलेट टाँकों का उपयोग इनमें से किस पोशाक पर किया जाता है?
(A) नेहरू कुर्ता
(B) ब्लाउज
(C) पेटीकोट
(D) ‘b’ और ‘c’ दोनों
Answer
‘b’ और ‘c’ दोनों
साटन टाँके का प्रयोग इनमें से किसकी सुन्दरता बढ़ाने में किया जाता है?
(A) रूमाल
(B) मेजपोश
(C) पिलो कवर
(D) ये सभी
Answer
ये सभी
इनमें से कौन-सा टाँका लैस के समान लगता है?
(A) साटन टाँका
(B) शिवरिंग टाँका
(C) चेवरन टाँका
(D) हेरिंगबोन टाँका
Answer
चेवरन टाँका
सजावटी टॉकों की क्या उपयोगिता होती है?
(A) कपड़े की साज-सज्जा को बढ़ाने में
(B) कपड़े की मजबूती बढ़ाने में
(C) कपड़े की कीमत को बढ़ाने में
(D) सिर्फ कपड़े की सिलाई करने में
Answer
कपड़े की साज-सज्जा को बढ़ाने में
किनारों की तारों को रोकने के लिए किस टाँके का प्रयोग होता है?
(A) चाम्पे टाँका
(B) फिस्की टाँका
(C) सारजू टाँका
(D) थैड टाँका
Answer
सारजू टाँका
अधिकता से किस स्टिच का प्रयोग मर्दाना कपड़ों में होती है?
(A) पैडिंग
(B) हैरिंग
(C) क्रॉस स्टिच
(D) क्विलटिंग
Answer
हैरिंग
किस टाँके को उल्टी कढ़ाई से जानते हैं?
(A) आई लेट
(B) शेडों
(C) शेड
(D) लेजी-डेजी
Answer
शेडों
अधिक कपड़े को कम करने हेतु एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर कपड़ा रखने को क्या कहते हैं?
(A) प्लीट्स
(B) योक
(C) लेइंग
(D) ले-आउट
Answer
प्लीट्स
प्लेअर का प्रयोग किन वस्त्रों में होता है?
(A) फ्रॉक
(B) पैन्ट
(C) शर्ट
(D) पैजामा
Answer
फ्रॉक
हाथ की बखिया के नाम से प्रचलित इनमें से किस टाँके को सिलाई में प्रयोग के दौरान सीधी बखिया कहते हैं?
(A) बैक टाँका
(B) शिवरिंग टाँका
(C) हेरिंगबोन टाँका
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
बैक टाँका
इनमें से कौन-सा टाँकों का सजावटी प्रकार नहीं है?
(A) चाम्पे का टाँका
(B) चैन टाँका
(C) चेवरन टाँका
(D) ये सभी
Answer
चाम्पे का टाँका
क्विल्टिंग का उपयोग इनमें से क्या जोड़ने में किया जाता है?
(A) बुकरम
(B) अस्तर
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
‘a’ और ‘b’ दोनों
इनमें से बारीक काम करने के लिए किस टाँके का प्रयोग किया जाता है?
(A) बैक टाँके का
(B) शिवरिंग टाँके का
(C) डण्डी टाँके का
(D) कम्बल टाँके का
Answer
शिवरिंग टाँके का

अस्थाई टांके कितने प्रकार के होते है धागे कितने प्रकार के होते हैं कढ़ाई कितने प्रकार के होते हैं सुई कितने प्रकार की होती है सिलाई के प्रकार टांके कितने दिन में ठीक होते हैं ऑपरेशन के टांके कैसे ठीक होते हैं ऑपरेशन के टांके कितने दिन में करते हैं हाथ की कढ़ाई कितने प्रकार की होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading