Question Paper

ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Automobile Trade Important Questions Answers In Hindi – जो उम्मीदवार ITI Automobile परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार ITI Automobile Question Paper के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे है . इन्हें आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगें .हमारी वेबसाइट पर ITI Automobile के सभी सेमेस्टर के पेपर दिए गए है .इसलिए आप ITI Automobile की परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .
ऑयल सोक्ड एयर क्लीनर बना होता है
(a) कागज द्वारा
(b) तार की जाली द्वारा
(c) नमदे द्वारा
(d) सभी

उत्तर. सभी

स्पार्क प्लग को उच्च वोल्टेज का करण्ट मिलता है
(a) सी.बी. प्वॉइण्ट से
(b) लो-टेन्शन क्वॉयल से
(c) एच.टी. क्वॉयल से
(d) डिस्ट्रीब्यूटर से

उत्तर. डिस्ट्रीब्यूटर से

ईंधन के दहन के बाद कुल उत्सर्जन का लगभग……….. भाग एक्जॉस्ट उत्सर्जन का होता है
(a) 60-70%
(b) 80-90%
(c) 20-40%
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . 60-70%

रैक तथा पिनियन में लगती है
(a) रिले रॉड
(b) पिटमैन रॉड
(c) ले-आउट
(d) स्पोक रॉड

उत्तर. . स्पोक रॉड

डिफरेन्शियल में कौन-सा तेल प्रयोग होता है?
(a) SAE 40
(b) SAE 60
(c) SAE 140
(d) SAE 20

उत्तर. .SAE 40

इंजन तेल की एस.ए.ई. (SAE) संख्या क्या है?
(a) 70-80
(b) 30-40
(c) 20-25
(d) 40-60

उत्तर. 30-40

ट्रैक्टर में किस प्रकार की बैटरी प्रयोग होती है?
(a) एल्कलाइन
(b) निकिल-आयरन
(c) निकिल-कैडमियम
(d) लेड-एसिड

उत्तर. लेड-एसिड

निम्न में से कौन-सा उत्प्रेरक ऑक्सीकरण व अपचयन दोनों के लिए प्रयुक्त हो सकता है?
(a) सिलिकॉन
(b) पैलेडियम
(c) रोडियम
(d) प्लेटिनम

उत्तर. प्लेटिनम

आग में मिले होते हैं –
(a) ईंधन, लाइट और आक्सीजन
(b) ईंधन, ताप और आक्सीजन
(c) ईंधन, ताप और नाइट्रोजन
(d) ईंधन, लाइट और नाइट्रोजन

उत्तर. . ईंधन, ताप और आक्सीजन

आपको एक एल्युमीनियम ब्लॉक को स्मूथ फिनिश में काटना है निम्नलिखित में से कौन-सी रेती अधिक उपयुक्त होती
(a) सिंगल कट
(b) डबल कट
(c) रास्प कट
(d) वृत्ताकार कट

उत्तर. . सिंगल कट

स्टील को हार्ड करने के पश्चात् एक और ऊष्मा प्रोसेस किया जाता है
(a) टेम्परिंग
(b) नॉर्मलाइजिंग
(c) अनीलिंग
(d) केस हार्डनिंग

उत्तर. . टेम्परिंग

सिलेंडर और पिस्टन की दीवारों के बीच कुछ जगह छोड़ दी जाती है, जिससे कि
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) गैस बाहर निकल सके
(c) ऊष्मा के कारण पिस्टन अवरुद्ध न हो जाए
(d) पिस्टन रिंग अवरुद्ध न हो जाए

उत्तर. ऊष्मा के कारण पिस्टन अवरुद्ध न हो जाए

डबल एक्टिग इंजन के…………..स्ट्रोक में शक्ति विकसित होती है।
(a) प्रत्येक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

उत्तर. .प्रत्येक

ड्राई कूलिंग क्वॉयल लगाया जाता है
(a) नीचे की ओर
(b) सेक्शन लाइन की ओर
(c) लेविल स्थिति में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. सेक्शन लाइन की ओर

निम्न में कौन-से मफलर के प्रकार है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) रिएक्टिव
(c) अवशोषित
(d) ये सभी

उत्तर. . ये सभी

निम्नलिखित में लुब्रीकेशन की कौन-कौन सी विधियाँ हैं?
(a) पेट्रोइलन
(b) स्पलैस सिस्टम
(c) प्रैशर सिस्टम
(d) (b) और(c) दोनों

उत्तर. (b) और(c) दोनों

निम्नलिखित में से किस टेस्टिंग का प्रयोग सतह और सतह के नीचे दोनों दोष के लिए नहीं किया जा सकता?
(a) इँडि करेंट विधि
(b) डाई पेनिट्रेंट टेस्ट
(c) मेग्नेटिक पार्टिकल टेस्ट
(d) रेडियोग्राफिक टेस्ट

उत्तर. डाई पेनिट्रेंट टेस्ट

फोर-सिलेण्डर इन-लाइन इंजनों पर प्रयोग किए जाने वाले दो फायरिंग आर्डर होते हैं
(a) 1 3 4 2 और 14 2 3
(b) 1 4 2 3 और 1 3 24
(c) 1 3 2 4 और 1 2 4 3
(d) 1 2 4 3 और 1 3 4 2

उत्तर. :1 2 4 3 और 1 3 4 2

ओवर ड्राइव का निम्न में से क्या कार्य है?
(a) यह प्रोपेलर शाफ्ट को ट्रांसमिशन मेन शाफ्ट से अधिक गति पर घुमाती है।
(b) यह प्रोपेलर शाफ्ट को ट्रांसमिशन मेन शाफ्ट से कम गति पर घुमाती है
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. यह प्रोपेलर शाफ्ट को ट्रांसमिशन मेन शाफ्ट से अधिक गति पर घुमाती है।

ट्रैक्टर में लगाया गया वाटर पंप निम्नलिखित प्रकार का होता है
(a) पेन टाइप
(b) ऑयल-वाथ टाइप
(c) बेल्ट द्वारा
(d) सेंट्रिफ्यूगल टाइप

उत्तर. :सेंट्रिफ्यूगल टाइप

इंजन की लुब्रीकेशन पद्धति में प्रयोग किए जाने वाले ऑयल पंपों के प्रकार हैं :
(a) वेक्यूम और प्रैशर पम्प
(b) रोटर और गियर पम्प
(c) रोटर और डायाफ्राम पम्प
(d) वेक्यूम और डायाफ्राम पम्प

उत्तर. :रोटर और गियर पम्प

इंजन के अधिक गर्म होने का कारण होता है
(a) इंजन का जाम होना
(b) प्री-इग्नीशन
(c) वाल्व टाइमिंग गलत होना
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

वर्नियर माइक्रोमीटर की अल्पतम माप क्या होती है?
(a) 0.01 मिमी
(b) 0.001 मिमी
(c) 0.1 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. 0.001 मिमी

इनमें से कौन-से गुणधर्म वाली धातु को वेल्ड नहीं करना चाहिए?
(a) जो कार्बन को अपने में शोषित करें
(b) जो अनावश्यक रूप से कठोर हो जाए
(c) जिसका बाह्य कवच उदासीन की तुलना में छोटा हो
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

ब्रिटानिया जोड़ का प्रयोग किसमें किया जाता है?
(a) सिरोपरि लाइन में
(b) भूमिगत लाइन में
(c) कन्ड्यूट वायरिंग में
(d) शक्ति वायरिंग में

उत्तर. :सिरोपरि लाइन में

बँकशाफ्ट व कैम शाफ्ट की गति का अनुपात होता है
(a) 4:1
(b) 2:1
(c) 1:5
(d) 1:3

उत्तर. : 2:1

डीजल के कणों का हवा के सापेक्ष गति किससे प्राप्त होती
(a) दबाव
(b) इंजन की स्पीड
(c) टर्बुलैंस
(d) इन्जैक्शन टाइमिंग

उत्तर. : टर्बुलैंस

टायर की बाहरी गोलाई कहलाती है
(a) ट्रैड
(b) रिम
(c) वायर फ्रेम
(d) प्लाई

उत्तर. : ट्रैड

डीजल ईंधन का स्वतः प्रज्वलन तापमान होता है लगभग –
(a) 300°C
(b) 400°C
(c) 600°C
(d) 800°C

उत्तर. :300°C

प्रकाशीय प्रणाली में लैम्प का न जलना निम्न में से किसका कारण हो सकता है?
(a) बैटरी का डिस्चार्ज होना
(b) तार का टूटा होना या ढीला होना
(c) बल्ब फ्यूज होना
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

निम्न में से कौन HEUI सिस्टम का अवयव है?
(a) ICP
(b) IPR
(c) ICP सेन्सर
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

एक आउटसाइड माइक्रोमीटर में नेगेटिव ऐरर है। सही रीडिंग ली जा सकती है –
(a) वास्तविक रीडिंग में नेगेटिव ऐरर को जोड़कर
(b) वास्तविक रीडिंग में नेगेटिव ऐरर को घटाकर
(c) वास्तविक रीडिंग में नेगेटिव ऐरर को दोगुना जोड़कर
(d) वास्तविक रीडिंग में नेगेटिव ऐरर को दोगुना घटाकर

उत्तर. वास्तविक रीडिंग में नेगेटिव ऐरर को जोड़कर

मशीन को स्थिर रखने के लिए किस बोल्ट का प्रयोग किया जाता है?
(a) चीज हैड बोल्ट
(b) आई बोल्ट
(c) फाउण्डेशन बोल्ट
(d) हुक बोल्ट

उत्तर. फाउण्डेशन बोल्ट

किसी कुण्डली का प्रेरकत्व निर्भर करता है
(a) कुण्डली के लपेटो के मध्य दूरी
(b) कुण्डली के लपेटों की संख्या
(c) क्रोड़ का पदार्थ
(d) उपर्युक्त वर्णित सभी कारकों पर

उत्तर. :उपर्युक्त वर्णित सभी कारकों पर

कैम शाफ्ट प्रायः इंजन के निचले भाग में………….के समान्तर फिट होती है
(a) फ्रैंक शाफ्ट
(b) कनेक्टिग रॉड
(c) पिस्टन
(d) बियरिंग

उत्तर. फ्रैंक शाफ्ट

डीजल इंजन में………….. ..में ईंधन और हवा आपस में मिलते हैं
(a) काबुरेटर
(b) इंजेक्टर
(c) कम्बस्चन चेम्बर
(d) इनलेट पोर्ट

उत्तर. कम्बस्चन चेम्बर

टायर में एक स्थान पर घिसाव का क्या कारण है?
(a) ब्रेथ ड्रम का अण्डाकार होना
(b) टायर का एक स्थान से फूलना
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. a और b दोनों

नियन्त्रण वाल्व के बारे में सही कथन है
(a) ये वाल्व स्वचालित होते हैं
(b) ये वाल्व, हाइड्रॉलिक उपकरणों में द्रव के दाब को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त किए जाते हैं।
(c) ये द्रव के दाब को एक निश्चित सीमा से अधिक होने पर दाब को नियन्त्रित करते हैं
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

विद्युत चुम्बकीय सिद्धांत को………….में उपयोग किया जाता है
(a) IC इंजन के स्टारटर में
(b) थर्मोस्टैट
(c) मफ्ल र
(d) उत्प्रेरक परिवर्तक

उत्तर. : IC इंजन के स्टारटर में

हाइड्रोकार्बन प्रायः इनमें से किस रोग के लिए उत्तरदायी माने जाते हैं?
(a) अस्थमा
(b) लीवर व फेफड़ों का संक्रमण
(c) कैंसर
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

ब्रास के बियरिंग में ऑयल ग्रूव काटने हैं। निम्न में से आप किस चीजल का चुनाव करेंगे?
(a) वेब चीजल
(b) क्रॉस कट चीजल
(c) फ्लैट चीजल
(d) हाफ राउण्ड नोज चीजल

उत्तर. हाफ राउण्ड नोज चीजल

गैस द्वारा काटी गई प्लेट में, कट हाई क्वालिटी का है यद्यपि वर्टिकल खींची गई लाइनों के कारण कुछ सरफेस रफनेस है। इसका कारण होता है –
(a) कम प्रिहीटिंग फ्लेम
(b) अशुद्ध कटिंग ऑक्सीजन
(c) बहुत कम कटिंग स्पीड
(d) छोटे साइज का कटिंग नोजल

उत्तर. बहुत कम कटिंग स्पीड

श्रेणी RCL परिपथ में, अनुनादी आवृत्ति से अधिक आवृत्ति पर परिणामी प्रतिघात होता है
(a) प्रतिरोधी
(b) प्रेरकीय
(c) धारकीय
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. : प्रेरकीय

डीजल इंजन में डीजल जलता है
(a) स्पार्क प्लग द्वारा
(b) इंजेक्टर द्वारा
(c) सम्पीडन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. सम्पीडन द्वारा

सुपर चार्जर से इंजन की……………बढ़ जाती है
(a) खपत
(b) कार्यक्षमता
(c) आवाज
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. कार्यक्षमता

ह्वील सिलेंडर का कौन-सा पार्ट ब्रेक ऑयल को सील करता
(a) पिस्टन
(b) कमानी
(c) कवर
(d) कप

उत्तर. :कप

वायु-फिल्टर क्यों प्रयोग होता है?
(a) वायुमंडल की हवा स्वच्छ कर इंजन में भेजने के लिए
(b) इंजन की हवा स्वच्छ करने के लिए
(c) इन सभी में
(d) वायुमंडल की हवा स्वच्छ करने के लिए

उत्तर. :वायुमंडल की हवा स्वच्छ कर इंजन में भेजने के लिए

स्पार्क इग्नीशन इंजन में ईंधन के रूप में प्रयोग होता है
(a) पेट्रोल
(b) गैस
(c) डीजल
(d) पेट्रोल व हवा का मिश्रण

उत्तर. पेट्रोल व हवा का मिश्रण

ईंधन के कुल उत्सर्जन का लगभग…………भाग इवेपोरेटिव उत्सर्जन का होता है
(a) 10-15%
(b) 15-25%
(c) 40-70%
(d) 70-80%

उत्तर. 15-25%

लोहे की काली चादरों का उपयोग किन उत्पादों के निर्माण में बहुतायत से किया जाता है?
(a) टंकियां
(b) बाल्टियाँ
(c) पाइप
(d) ये सभी

उत्तर. :ये सभी

किस कारण से किया हुआ सुराख सेंटर से आउट हो जाता
(a) वर्कपीस की क्लेम्पिंग सही न होना
(b) वर्कपीस में ब्लो होल होना ।
(c) ड्रिल के चीजल ऐज को सही बैठाने के लिए सेंटर पंच के निशान की गहराई कम होना
(d) उपरोक्त में से कोई एक

उत्तर. उपरोक्त में से कोई एक

निम्नलिखित में से किस कंडक्टर का प्रयोग हीटिंग ऐलिमेंट में किया जाता है?
(a) टंगस्टन
(b) कॉर्बन
(c) कॉपर
(d) नाइक्रोम

उत्तर. नाइक्रोम

वेन्किल रोटरी इंजन का रोटर घूमता है
(a) इसेंट्रिक
(b) ऊपर से नीचे
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) केन्द्र में

उत्तर. :इसेंट्रिक

क्लच प्लेट के दोनों तरफ किस पदार्थ की लाइनिंग बनी होती है
(a) कार्क की
(b) चमड़े की
(c) फैब्रिक ऐस्बैस्टस की
(d) उपरोक्त सभी पदार्थों की

उत्तर. :उपरोक्त सभी पदार्थों की

हैण्ड ब्रेक में किस प्रकार के प्रबन्ध का प्रयोग होता है?
(a) इनटर्नल एक्सपैण्डिग
(b) स्लिप ज्वॉइण्ट
(c) a और b दोनों
(d) एक्सटर्नल कॉन्ट्रैक्टिव

उत्तर. एक्सटर्नल कॉन्ट्रैक्टिव

एयर फिल्टर में प्रयुक्त पात्र बना होता है
(a) पारदर्शी प्लास्टिक
(b) फाइबर
(c) काँच
(d) ये सभी

उत्तर. :पारदर्शी प्लास्टिक

कान्टेक्ट ब्रेकर प्वाइंट कैम के द्वारा खुलते हैं और …….. के द्वारा बंद होते हैं।
(a) उसी केम
(b) सेंट्रिफ्यूगल फोर्स
(c) मैग्नेटिक फोर्स
(d) स्प्रिंग टेंशन

उत्तर. :स्प्रिंग टेंशन

पहियों की देखभाल के अन्तर्गत
(a) पहियों का सीधापन चैक करते हैं
(b) पहियों का नट हमेशा टाइट करते हैं
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

वुडरफ ‘की’ का आकाश निम्न प्रकार का होता है
(a) आयताकार
(b) वृत्तखण्ड का आकार
(c) गोल व टेपर
(d) वर्गाकार

उत्तर. : वृत्तखण्ड का आकार

छोटे साइज के ड्रिलों को ड्रिल मशीन के स्पिण्डल में सीधे न पकड़े जा सकने के मूल में क्या कारण है?
(a) छोटे साइज के (15 मिमी) ड्रिलों के शैंक सीधे होने के कारण
(b) छोटे साइज के ड्रिलों के शैंक तिरछे होने के कारण
(c) छोटे साइज के ड्रिलों के शैंक टेपर होने के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. छोटे साइज के (15 मिमी) ड्रिलों के शैंक सीधे होने के कारण

इनमें से कौन-सा परिणामित्र केवल उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में परिवर्तित करता है?
(a) स्टेप-अप परिणामित्र
(b) स्व: परिणामित्र
(c) पृथक्कारी परिणामित्र
(d) स्टेप-डाउन परिणामित्र

उत्तर. स्टेप-डाउन परिणामित्र

एक जॉब का साइज 24-0.2 mm दिया गया है। इससे निम्न तथ्य प्रकट होता है।
(a) मूलभूत विचलन 0.00 मिमी है
(b) न्यूनतम विचलन -0.2 मिमी है
(c) अधिकतम विचलन +0.2मिमी है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. न्यूनतम विचलन -0.2 मिमी है

एक छः सिलेंडर वाले कार इंजन में क्रमागत बॅक थ्रो के बीच कोण होता है :
(a) 60°
(b) 90°
(c) 120°
(d) 180°

उत्तर. . 120°

आटोमोटिव डीजल इंजन में संपीडन अनुपात प्रायः होता है
(a) 7:1
(b) 10:1
(c) 15:1
(d) 22 :1

उत्तर. 22 :1

मैकेनिकल शॉक एब्जॉर्बर में फेसिंग डिस्क का कार्य होता है
(a) रॉड स्प्रिंग को रोके रखना
(b) जम्पिंग को रोकना
(c) झटके सहन करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. . जम्पिंग को रोकना

एग्जॉस्टर की सामान्य रेंज कितनी होती है?
(a) 20 से 30 इंच
(b) 20 से 25 इंच
(c) 20 से 35 इंच
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . 20 से 25 इंच

स्नेहन प्रक्रिया में इनमें से क्या किया जाता है?
(a) घर्षण के कारण होने वाली हानि से बचाव का उपाय
(b) घर्षणशील भागों की सतहों के मध्य स्नेहक का प्रयोग
(c) घर्षण के मान को न्यून कर देने वाले उपयुक्त स्नेहक का चयन
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. . उपरोक्त सभी

परीक्षण की अभंजनात्मक विधियों का उपयोग इनमें से किस ध्येय से किया जाता है?
(a) अपनी आवश्यकता पूर्ति हेतु
(b) गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु
(c) मापदण्डों के अनुसार परखने हेतु
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. . उपरोक्त सभी

दो तापमानों की बीच लसीलेपन में होने वाले बदलाव की दर को कहते हैं
(a) लसीलापन इंडेक्स
(b) लसीलापन गुणक
(c) लसीलापन दर
(d) लसीलापन रेंज

उत्तर. . लसीलापन इंडेक्स

इनसाइड माइक्रोमीटर में थिम्बल के ऊपर क्या होता है?
(a) रैचेट
(b) मूवेबल एनविल
(c) फिक्स्ड एनविल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . फिक्स्ड एनविल

बी. एस. डब्ल्यू. स्क्रू थ्रेड्स का शीर्ष कोण होता है –
(a) 30°
(b) 45°
(c) 55°
(d) 60°

उत्तर. .55°

किसी उत्पादन में अधिकतम तथा न्यूनतम स्वीकृति साइजों के अन्तर को कहते हैं
(a) लिमिट
(b) क्लीयरैन्स
(c) एलाउन्स
(d) टॉलरैन्स

उत्तर. . टॉलरैन्स

पिस्टन के सबसे नीचे वाले भाग का क्या नाम है?
(a) डाउन पार्ट
(b) पिस्टन बॉटम
(c) पिस्टन स्कर्ट
(d) पिस्टन फ्रिल

उत्तर. पिस्टन स्कर्ट

एक एजेंट की पॉवर को 1 होर्स पॉवर कहा जाता है यदि वह ……………. की दर पर कार्य कर रहा होता है।
(a) 33,000 फुट पाउंड/मिनट
(b) 33,000 फुट पाउंड/सेकेंड
(c) 550 फुट पाउंड/मिनट
(d) 550 फुट पाउंड/घंटा

उत्तर. 33,000 फुट पाउंड/मिनट

कारों की बॉडी किस धातु की बनी होती है?
(a) स्टील
(b) ऐलुमिनियम
(c) कॉपर
(d) रॉट आयरन

उत्तर. स्टील

ऑयल सम्प होता है
(a) जिसमें ऑयल छनता हो
(b) जिसमें डीजल इंजन भरा होता है
(c) जिसमें लुब्रीकेटिंग ऑयल भरा हो
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. जिसमें लुब्रीकेटिंग ऑयल भरा हो

जब दो तेलों जिनकी विस्कासिटियाँ एस.ए.ई. 20 और एस.ए.ई. 40 हों, की तुलना की जाती है तब इनमें उच्च विस्कासिटी किस की है और विस्कासिटी से क्या अभिप्राय है?
(a) एस.ए.ई. 20; विस्कासिटी का अभिप्राय घनत्व से है
(b) एस.ए.ई. 40; विस्कासिटी का अभिप्राय घनत्व से है
(c) एस.ए.ई. 20; विस्कासिटी का अभिप्राय थिकनेस से है
(d) एस.ए.ई. 40; विस्कासिटी का अभिप्राय थिकनैस से है

उत्तर. एस.ए.ई. 40; विस्कासिटी का अभिप्राय थिकनैस से है

इलेक्ट्रिक हॉर्न का प्रकार है
(a) वाइब्रेटरी हॉर्न
(b) विण्ड टोन हॉर्न
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . a और b दोनों

माइक्रोमीटर के एनविल किस धातु के बने होते हैं?
(a) टंग्स्टन कार्बाइड
(b) हाई स्पीड स्टील
(c) हाई-कार्बन स्टील
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. . टंग्स्टन कार्बाइड

इनमें से ऑक्सीडाइजिंग ज्वाला बनने की स्थिति का चयन कीजिए
(a) उदासीन ज्वाला बनने के बाद उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को और बढ़ाकर
(b) उदासीन ज्वाला बनने के बाद उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को और घटाकर
(c) उदासीन ज्वाला बनने के बाद उसमें कार्बन डाई- ऑक्साइड प्रवाहित करके
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. . उदासीन ज्वाला बनने के बाद उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को और बढ़ाकर

इस पोस्ट में आपको Automobile Engineering Objective Questions automobile interview questions Automobile Engineering MCQ questions & answers ऑटोमोबाइल के महत्वपूर्ण प्रश्न ,ऑटोमोबाइल ट्रेड के प्रश्न उत्तर, automobile questions in hindi automobile quiz questions and answers automobile question bank pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading