Answer for अगर किसी को करंट लग जाए तो क्या करना चाहिए ?
(1) मुख्य-स्विच को ‘ऑफ’ कर अथवा स्वयं को भ-सम्पर्क से पृथक्कृत (isolated) रखते हुए पीडित को खींचकर विद्युत सम्पर्क से छुड़ाना चाहिए।
(2) पीड़ित के मुँह से कृत्रिम दाँत, तम्बाकू, पान आदि निकाल देना चाहिए।
(3) पीड़ित के वस्त्र एवं जूते ढीले कर देने चाहिएँ और साथ ही उसे ठंड से बचाना चाहिए।
(4) टेलीफोन अथवा किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से तुरंत ही डाक्टर को बुलवाना चाहिए और यदि पीड़ित को श्वास लेने में कठिनाई हो रही हो तो कृत्रिम श्वास क्रिया प्रारम्भ कर देनी चाहिए।