Answer for अग्नि-चेतावनी संकेत प्राप्त होने पर क्या करना चाहिए ?

(1) अग्नि को देखकर उसके स्वभाव को समझने का प्रयास करें।
(2) स्वयं को तथा अन्य व्यक्तियों को प्रत्यक्ष लपटों, धुएँ और ऊष्मा से बचाएँ।
(3) वैद्यतिक केबिल्स / उपकरणों में आग लगने पर मुख्य-स्विच को ‘ऑफ’ कर दें।
(4) अग्नि-शामक यंत्र, रेत, कम्बल, जट के बोरे आदि खोजकर उनसे आग बुझाना प्रारम्भ कर दें।

Back to top button