Answer for अचालकों के क्या गुण होते है
(i) स्थायी (Permanent) – अचालक स्वभाव से स्थायी हो और भौतिक परिस्थितियों के बदलने पर उसका अचालक गुण समाप्त नहीं होना चाहिए।
(ii) उच्च ब्रेक-डाउन वोल्टेज (High Break-down Voltage) – अचालक का ब्रेक-डाउन वोल्टेज यथासम्भव उच्च होना चाहिए। किसी पदार्थ के लिए वोल्टेज का वह मान जो एक मिमी० मोटाई के अचालक में से विद्युत करंट प्रवाहित करा सके, उस पदार्थ का ब्रेक-डाउन वोल्टेज कहलाता है। इसे डाइलैक्ट्रिक स्ट्रैन्थ (Dielectric Strength) भी कहते हैं। इसका मात्रक किलो वोल्ट प्रति मिमी. होता है।
(iii) यांत्रिक सुदृढ़ता (Mechanical Strength)- किसी भी अचालक में पर्याप्त यांत्रिक दबाव तथा यांत्रिक कम्पन सहन करने की दक्षता होनी चाहिए।
(vi) तापमान सहन शक्ति (Temperature Tolerance) किसी भी अचालक में वातावरण के तापमान और नमी परिवर्तनों को सहने की क्षमता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उसमें, बिना भौतिक या रासायनिक संरचना परिवर्तन के, अधिक से अधिक तापमान सहन करने की क्षमता होनी चाहिए।
(v) न्यूनतम विद्युत अवशोषी (Least Electric Absorbent)- अचालक की विद्युत अवशोषण क्षमता न्यूनतम होनी चाहिए जिससे कि वैद्यतिक ऊर्जा का अनावश्यक अपव्यय न हो।
(vi) डाइलैक्ट्रिक नियतांक (Dielectric Constant) – अचालक का डाइलैक्ट्रिक नियतांक (कुचालकता) अधिक होनी चाहिए। टिप्पणी: विभिन्न पदार्थों का डाइलैक्ट्रिक नियतांक अध्याय 5 शीर्षक 5.11 में दिया गया है।