Answer for अचालक (Insulator) किसे कहते है
जिन पदार्थों में इलैक्ट्रॉन्स को मुक्त करना अथवा किसी दिशा में बहने के लिए प्रेरित करना (चलने के लिए प्रेरित करना) कठिन होता है, वे अचालक कहलाते हैं। कुछ अचालकों की बाह्यतम कक्षा में 4 और कुछ में 8 इलैक्ट्रॉन्स होते हैं। बाह्यतम कक्षा में 8 इलैक्ट्रॉन वाले पदार्थ बहुत अच्छे अचालक होते हैं, रसायन की भाषा में ये पदार्थ निष्क्रिय (inert) कहलाते हैं क्योंकि सामान्यतः ये किसी अन्य तत्व से संयोग नहीं करते।