Answer for अदर प्रोग्राम/एप्लीकेशन किसे कहते है

– आपने ऊपर जिस प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके कुछ अन्य कार्य भी होते हैं। ये कार्य निम्न हैं
 
• यह जरूरी नहीं कि होस्टनेम और आईपी पता एक दूसरे से वन टु वन आधार पर बिलकुल मेल खायें। कई होस्ट नेम एक आईपी पते से सम्पर्क कर सकते हैं जो आभासी होस्टिंग के द्वारा जुड़ा हुआ है, इससे एक मशीन कई वेब साइटों पर संयुक्त से काम करने की अनुमति देती है।
 
→ वैकल्पिक रूप से एक होस्टनेम कई आईपी पतों के साथ सम्पर्क कर सकता है, इससे गलती सहने और लोड डिस्ट्रीब्यूशन में सहायता मिलती है। तथा यह बिनी किसी इरर के एक साइट को भौतिक स्थान पर ले जाने की अनुमति देता है।
 
– नाम को आईपी पते (IP Address) में अनुवादित करने के अलावा DNS के और भी अनेक उपयोग होते हैं। उदाहरण के लिये मेल ट्रांसफर एजेंट DNS का प्रयोग यह पता लगाने के लिये करते हैं कि एक विशेष पते के लिये ई-मेल कहां भेजी जाये।
 
– डोमेन से मेल एक्सचेंजर तक का रास्ता MX रिकार्ड के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है जो नाम के आईपी पते तक पहुंचने के लिये इरर फ्री लोड डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली एक और परत को स्थान देता है।

Back to top button