Answer for अर्थवेयर या ग्लेज्ड टाइल्स क्या होती है

अर्थनवेयर, आम मिट्टी में रेता तथा टूटी हुये चीनी मिट्टी के बर्तनों आदि को मिलाकर बनाया जाता है। इनको जलाने का काम कम तापमान पर किया जाता है। इन टाइलों का बाहर का फेस चमकीला (Glazed) बनाया जाता है तथा अन्दर से चमकीला नहीं होता। इनका प्रयोग शौचालयों, रसोईघरों तथा हस्पतालों, जहाँ सफाई को मुख्य स्थान दिया जाता है, के फर्श तथा दीवारों को सम्पन्न करने के लिये किया जाता है।

Back to top button