Answer for अर्द्धचालक (Semi-conductor) किसे कहते है
जो पदार्थ न तो अच्छे चालक हैं और न ही अच्छे अचालक हैं वे अर्द्धचालक कहलाते हैं। इन पदार्थों में मक्त इलैक्टॉन्स की मात्रा. चालकों की अपेक्षा काफी कम होती है अतः इनका रेसिस्टेंस काफी उच्च होता है, जैसे – जर्मेनियम, सिलिकॉन, कार्बन, बोरोन आदि। जब इन पदार्थों में दूसरे तत्वों की कुछ मात्रा अशुद्धि के रूप में मिला दी जाती है तो इनका रेसिस्टेंस घट जाता है। इनका उपयोग डायोड, ट्राँसिस्टर आदि के निर्माण में किया जाता है। टिप्पणी : विभिन्न प्रकार के केबिल्स का वर्णन अध्याय 3 में किया गया है।