Answer for आईपीसेक (IP Sec) किसे कहते है
एक प्रोटोकॉल सुइट होता है जिसका पूरा नाम है इंटरनेट प्रोटोकॉल सिक्योरिटी। इसके द्वारा संचार के दौरान इंटरनेट प्रोटोकॉल को सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस सुरक्षा के दौरान यह प्रत्येक पैकेट के लिये ऑथेटन्टीकेशन और इनक्रपिश्न की तकनीक का प्रयोग करता है। इसमें ऐसे प्रोटोकॉल भी होते हैं जिनका प्रयोग करते आप मैन्युली ऑथेन्टीकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह ऑथेन्टीकेशन की प्रक्रिया सत्र के प्रारम्भ में और क्रिप्टोग्राफी की के नेगोशियेसन के दौरान होती है।
आईपी सेक का प्रयोग होस्ट-टू-होस्ट या पेयर ऑफ होस्ट के मध्य डेटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिये भी किया जाता है। इसमें रिक्योरिटी गेटवे के पेयर (नेटवर्क-ट-नेटवर्क) या फिर सिक्योरिटी गेटवे और होस्ट (नेटवर्क-ट-होस्ट) के मध्य भी डेटा प्रोटेक्ट होता है।
9 इंटरनेट प्रोटोकॉल सिक्योरिटी का प्रयोग क्रिप्टोग्राफिक सिक्योरिटी सर्विसेज के रूप में भी होता है और यह इंटरनेट प्रोटोकॉल नेटवर्क के मध्य भी संचार को प्रोटेक्ट करती है।
आईपीसेक नेटवर्क लेवल पीर ऑथेन्टीकेशन, डेटा ओरिजन ऑथेन्टीकेशन, डेटा इंटीग्रिटी, डेटा इनक्रिप्शन और रिप्लॉय प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है।
– आईपीसेक इंटरनेट प्रोटोकॉल सुइट की इंटरनेट लेयर endto-end सिक्योरिटी ऑपरेटिंग स्कीम प्रदान करता है जब अन्य सिक्योरिटी सिस्टम बहुत बड़ी मात्रा में प्रयोग किया जाते है। इसमें ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी भी शामिल होती है। इसे आप TLS के नाम से जानते हैं। इसके अलावा यह सिक्योर शेल या SSH को भी सपोर्ट करता है।
– आईपीसेक ही एक ऐसा प्रोटोकॉल है जो सभी तरह के एप्लीकेशन ट्रैफिक को सपोर्ट करता है और वह भी एक आईपी नेटवर्क पर। इसमें एप्लीकेशन अपने आप ही सिक्योर हो जाते हैं।
आईपीसेक सुइट वास्तव में एक ओपन स्टैंडर्ड होता है जिसका प्रयोग निम्न प्रोटोकॉल्स के द्वारा अलग-अलग फंक्शनों में किया जाता है
• ऑथेन्टीकेशन हैडर (AH)
• इनकैप्सुलेटिंग सिक्योरिटी पे-लोड (ESP)
• सिक्योरिटी एसोसियेशन (SA)
– आईपीसेक को निम्न दो मोड में इम्प्लीमेंट किया जाता है
– होस्ट-टु-होस्ट ट्रांसपोर्ट मोड
– नेटवर्क टनलिंग मोड