Answer for इंट्रेक्टिव मैश कों कैसे भरा जाता है

यह भी एक नया टूल है और इसका उपयोग करके आप कोरल ड्रा । में बनी शेप में कलर भरने की प्रक्रिया को और ज्यादा कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
⇨ आप मैश फिल टूल स्लेक्ट करने के पश्चात ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें। ऑब्जेक्ट इस तरह से दिखाई देगा
⇨ ऑब्जेक्ट के जिस खाने में कलर भरना है उस पर एक बार फिर से क्लिक करें। इससे वह खाना स्लेक्ट हो जायेगा।
⇨ जब खाना स्लेक्ट हो जाए तो कलर प्लेट में जाकर कलर पर माउस से क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके द्वारा स्लेक्ट किया हुआ कलर शेप में भर जाएगा। F इसके अलावा आप इन्हीं सफेद कलरों के छोटे से बॉक्स (नोड) पर माउस से क्लिक करके ड्रैग करते हुए शेप में भी मनचाहा कलर ला सकते हैं।
⇨ इस टूल को और ज्यादा कस्टमाइज़ करने के लिये आप इसके प्रापर्टी बार का प्रयोग कर सकते हैं। चित्र में प्रापर्टी बार को देख सकते हैं

Back to top button