Answer for इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट किसे कहते है

स्प्रेडशीट कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाने वाला एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होता है जिसका प्रयोग आप सामान्य गणनाओं से लेकर जटिल से जटिल वैज्ञानिक गणनाओं को करने में कर सकते हैं।यह एक इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट होता है जिसे आप एक टेबल भी समझ सकते हैं। जिसमें डेटा रो और कॉलम में अरेंज रहता है। इन्हीं रो और कॉलम के कान्बीनेशन से बने सेल में डेटा एंटर किया जाता है और प्रत्येक सेल का एक एक एड्रेस होता है जो कि रो नंबर और कॉलम के नाम पर आधारित होता है। इसे रो नंबर 1 से लेकर कई हजार तक हो सकते हैं, यह संख्या स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर की शक्ति पर निर्भर होती है और इसी तरह से कॉलमों के नाम A, B,C,D,……. से शुरु होते हैं। पहली रो और A कॉलम के संयोजन से A1 नामक सेल का निर्माण होता है। स्प्रेडशीट में प्रत्येक सेल में अनेक तरह का डेटा इंटर किया जा सकता है। जैसे कि करेक्टर टाइप डेटा, न्यूमेरिक टाइप डेटा या फिर डेट टाइप डेटा। स्प्रेडशीट में गणना करने के लिये सूत्रों और फंक्शनों को प्रयोग किया जा सकता है। स्प्रेडशीट ही वह पहला एप्लीकेशन प्रोग्राम था जिसकी वजह से आम आदमी ने कम्प्यूटर का प्रयोग प्रारम्भ किया था। इसकी वजह से ही कम्प्यूटर को पर्सनल कम्प्यूटर कहा जाता है। स्प्रेडशीट के शुरूआती संस्करणों में निम्न प्रोग्राम आते हैं.
VisiCalc
Lotus 123
SmartSheet
EditGrid
Apple Works
EasySpread Sheet
StarOffice Cacle
आजकल सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत आने वाले सॉफ्टवेयर एक्सेल को स्प्रेडशीट के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Back to top button