Answer for इलेक्ट्रॉन बीम वैल्डिंग Electron Beam Welding क्या होती है

इलेक्ट्रॉन बीम वैल्डिंग
(Electron Beam Welding) इस विधि में ऊष्मा को, इलेक्ट्रॉन्स की ऊर्जा वाली किरण या बीम को फोकस करके वैल्ड के स्थान से टकराकर उत्पन्न किया जाता है। इस विधि में इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा को तापीय ऊर्जा में बदला जाता है। पहले इलेक्ट्रॉन्स की गति 30000 से 120000 किमी/सेकण्ड तक कार्य के अनुसार रहती है। इससे ऊर्जा कई लाख डिग्री तापमान तक पहुँच जाती है। जब इलेक्ट्रॉन्स वैल्ड स्थान से टकराते हैं, तब इनकी गति कम हो जाती है। इस विधि द्वारा टंगस्टन, मॉलिब्डेनम, कैडमियम तथा टाइटेनियम जैसी धातुओं को जोड़ा जाता है।

Back to top button