Answer for इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग Electro Slag Welding क्या होती है
इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग
Electro Slag Welding इलेक्ट्रो स्लैग वेल्डिंग प्रक्रिया, सबमर्ल्ड आर्क वेल्डिंग का ही विकसित रूप है जिसके द्वारा मोटी प्लेटों की सिंगल पास (Single Pass) में वेल्डिंग की जाती है। इसके द्वारा 25 मिमी या अधिक मोटी प्लेटों की वेल्डिंग, बिना किसी मल्टीपल पास (Multiple Pass) एवं बिना किनारे तैयार किए; जैसे—बेवेल जोड़, ‘V’ जोड़, ‘J’ जोड़ तथा ‘U’ जोड़ आदि की जाती है।