Answer for ईंट कैसे बनाई जाती है
इंटे दो तरीकों से बनाई जाती है हाथ के द्वारा और मशीन के द्वारा. दोनों तरीके एक जैसे होते हैं सिर्फ इसमें समय का फर्क होता है जहां पर हाथों के द्वारा इंटे बनाई जाती है वहां पर ईंटों को एक-एक करके बनाना पड़ता है वहीं मशीन के अंदर कई सांचे लगे होते हैं जिसके कारण बहुत जल्दी हजारों इंटे बनाई जा सकती है.
इंटे बनाने के लिए सबसे पहले उपयुक्त मिट्टी को खोजा जाता है इंटे बनाने के लिए मिट्टी का विशेष ध्यान रखा जाता है क्योंकि अगर इंट बनाने वाली मिट्टी सही या अच्छी क्वालिटी की नहीं है तो इंट जल्दी टूट जाएंगी या वह अच्छी नहीं बनेगी इसके लिए सबसे पहले ऐसी मिट्टी की तलाश की जाती है जहां पर किसी भी प्रकार की बजरी, पत्थर इत्यादि ना हो और अगर ऐसी मिट्टी है जहां पर पत्थर अब बजरी है तो पहले उस मिट्टी को साफ किया जाता है और फिर उसमें जिस तत्वों की कमी है वह उसमें मिलाया जाता है जिसे ब्लेंडिंग कहते हैं. मिट्टी को अच्छी तरह मिलाने के बाद में यह मिट्टी ईट बनाने वाले सांचे में डाली जाती है और इसे अच्छी तरह से सांचे के अंदर भरा जाता है और जहां पर भी इनको रखना होता है वहां पर पहले साफ रेत या राख का छिड़काव किया जाता है और उसके ऊपर सांचे को रख दिया जाता है और सांचे को वापस निकाल लिया जाता है.
सांचे से निकालने के बाद में ईंटों को कुछ दिन तक सुखाया जाता है और सुखाने के बाद में इन्हें पकाना पड़ता है पकाने के लिए दो प्रकार की विधि है जिनकी मदद से इंटों को पकाया जाता है.
1. खुला जलाना
2. भट्ठे में जलाना
ईट को जलाने या यूं कहें पकाने के बाद में यह पूरी तरीके से तैयार हो जाती है जिसके द्वारा मकान बनाया जा सकता है.