Answer for उत्पाद का आदान-प्रदान व लेन-देन कैसे होते है

अपने उत्पाद की अदला बदली व विपणन चलाया ये विपणन अथवा व्यापार चलाने की बहुत सी पद्धतियों में से एक है। अर्थात् मार्केट में जिस प्रकार का Trend चल रहा है उसके अनुसार हमें यह विचार कर निर्णय करना कि कैसे चलते हुए Trend से अलग हट कर कुछ तैयार कराएं जो जनता को पहले वाले उत्पाद की कमी खले बिना ही दूसरे उत्पाद को अपनाएं। और उस उत्पाद की कीमत भी पहले वाले उत्पाद के बराबर अथवा कम हो-यह जाँचना बहुत जरूरी है। जैसे Dresses की एक साधारण कम्पनी का सूट जैसे शादी की ड्रैस और वही डिज़ाइन किसी नामचीन डिज़ाइनर द्वारा बनी हुई हो तो कम से कम दस गुना रेट में अंतर आएगा। साधारण कम्पनी की बनी ड्रेस अगर 10,000 की होगी तो नामी डिज़ाइनर की कम से कम एक लाख की होगी। अधिक लाभ लेने के लालच में अगर कीमत बराबर कर देंगे तो नामी डिज़ाइनर वाली ड्रैस ही ज्यादा बिकेगी तब साधारण कम्पनी की नहीं बिक पाएगी। अतः कहीं-कहीं बिक्री में Compromise भी करना पड़ता है। और कहीं उत्पाद की अदला-बदला भी करनी पड़ती है।

Back to top button