Answer for ऊध्र्वाधर मशीन वाइस होता क्या है
ऊध्र्वाधर मशीन वाइस
Vertical Machine Vice यदि साधारण मशीन वाइस को एक दिशा में उलट दिया जाए तो उसके जबड़े समान्तर न रहकर ऊध्र्वाधर (Vertical) हो जाएँगे। अब इसे मशीन टेबल पर क्लैम्प करने के लिए उसके आधार में आवश्यक परिवर्तन किया जाए तो यह ऊध्र्वाधर मशीन वाइस बन जाएगी, । इस वाइस का प्रयोग सिरों पर मिलिंग क्रिया करने के लिए किया जाता है।