Answer for ऑब्जेक्ट में रंग कैसे भरा जाता है

कोरल ड्रा के अंतर्गत बनाए हुए किसी भी ऑब्जेक्ट में चाहे वह टेक्स्ट ऑब्जेक्ट हो या किसी विशेष प्रकार की शेप। कलर भरने का काम बहुत ही आसान है।
यदि आप एक गोले में कलर भरना चाहते हैं तो आप सबसे पहले गोला खींचे। अगर गोला पहले से ही बना है तो वह ड्राइंग खोल लें। इसके पश्चात पिक टूल से उसे स्लेक्ट कर लें।
इसके पश्चात दायीं ओर दी हुई कलर पट्टी में उस कलर पर क्लिक कर दें जो आप कलर गोले में भरना चाहते हैं। कलर पट्टी पर कलरों की विस्तृत सूची आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।
मनचाहे कलर पर क्लिक करते ही वह कलर शेप में भर जाएगा।

Back to top button