Answer for ओह्म का नियम क्या होता है

विद्युत में वोल्टेज, करन्ट और रैसिस्टेंस में आपस में घनिष्ठ संबंध होता है। यह सबसे पहले ओह्म (Ohm) नामक वैज्ञानिक ने बताया था। इस संबंध को ही ओह्म का नियम कहते हैं। उन्होंने बताया कि”किसी सर्किट में चालक के दोनों सिरों के मध्य की वोल्टेज और उसमें प्रवाहित होने वाले करन्ट के मध्य स्थिर (Constant) अनुपात है जबकि तापक्रम समान हो। इस स्थिरांक अनुपात को रैसिस्टेंस में नापा जाता है।” इसे इस प्रकार भी कहा जा सकता है कि किसी सर्किट में प्रवाहित होने वाला करन्ट, वोल्टेज के सीधे समानुपाती (Directly Proportional) और रैसिस्टेंस के विलोमानुपाती (Inversely Proportional) होता है जबकि उसकी भौतिक अवस्थाएं समान हों.
R = V/I
जिसमें
V= वोल्टेज
I= करन्ट
R= रैसिस्टेंस

Back to top button