Answer for ओह्म (Ohm) क्या होता है

यह रेसिस्टेंस का मात्रक है। इसका प्रतीक (ओमेगा) है। यदि किसी चालक या रेसिस्टेंस में से बहने वाली करंट का मान एक एम्पीयर तथा चालक के सिरों पर पैदा होने वाले p.d. का मान एक वोल्ट हो तो चालक का रेसिस्टेंस एक ओह्म होगा।
अतः R = V/l
यहाँ, R = रेसिस्टेंस, वोल्ट/एम्पीयर या ओह्म में V= विभवान्तर, वोल्ट में I = करंट, एम्पीयर में।

Back to top button