Answer for कन्ड्यूट पाइप कितने प्रकार के होते है ?

कन्ड्यूट पाइपें मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं –
1 पेचदार कन्ड्यू ट पाईप
2 स्प्लिट कन्ड्यूट पाईप
3 फ्लेक्जिबल कन्ड्यूटचदार डयूट पाईप पाईप
पेचदार कन्ड्यू ट पाईप :
इनका उपयोग अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग, कन्सील्ड वायरिंग तथा नमी वाले स्थान की वायरिंग करने में किया जाता है। इनका उपयोग सामान्यत: 250V से 650V की वायरिंग के लिये ऐसे स्थानों पर भी किया जाता है, जहाँ अच्छी कार्यकुशलता एवं नमी से पूर्णत: सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
स्प्लिट कन्ड्यूट पाईप :
ये हाई गेज वाले कन्ड्यूट पाईप होते हैं। इस प्रकार के पाईपों का उपयोग कल कारखानों और घरेलू वायरिंग में सरफेस वायरिंग के लिये किया जाता है। इन पाईपों का उपयोग अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग तथा कन्सील्ड वायरिंग के लिये नहीं किया जाता है।
फ्लेक्जिबल कन्ड्यूट पाईप :
फ्लेक्जिबल कन्ड्यूट पाईप उभरी हुई मेटल स्ट्रीप्स से बनी फ्लेक्जिबल स्टील ट्युब्स के द्वारा बनाया जाता है। इन्हें एक दुसरे के उपर ऐसे लपेटा जाता है कि इसका प्रत्येक टर्न (घुमाव) पास वाले दुसरे टर्न से इन्टरलॉक हो जाता है। आजकल बाजारों में नानमेटलिक फ्लेक्जिबल कन्ड्यूट पाईपें भी उपलब्ध हैं। इनका भी उपयोग सरफेस वायरिंग के लिये किया जाता है। ये मेटलिक पाईपों की अपेक्षा सस्ती होती हैं। इससे वायरिंग का खर्चा कम होता है।

Back to top button