Answer for कन्ड्यूट पाईप में चुड़ियाँ कैसी काटी जाती है ?
कन्ड्युट पाईप की लंबाई बढ़ाने, जंक्शन बाक्स में लगाने, टी मोड़ बनाने आदि के लिये उस पर चुड़ियाँ बनाई जाती है।
1 सबसे पहले जिस कन्ड्यूट पाईप पर चुड़ियाँ बनानी हो उस पाईप को, पाईप वाइस पर कन्ड्यू ट पाईप में इस प्रकार कसे कि चुड़ी बनाने वाला हिस्सा वाईस के दांते से 20 से.मी. बाहर निकला हो।
2 अब पाईप के सिरे को काटकर सीधा कर लें, या उसे घिस कर बराबर कर दें।
3 आवश्यक लंबाई पर स्टॉक डाई सैट को पाईप के सिरे पर रखकर उसे कस दें।
4 डाई सैट के दोनों हेण्डल को पकड़कर उसे पाईप के विरूद्ध जोर से दबाओं।
5 डाई सैट को पहले क्लाक वाईज दिशा में घुमायें और फिर तुरंत उसे विपरीत दिशा में घुमायें ।
6 कटिंग आयल का उपयोग करते हुये इसी क्रिया को तीन-चार बार दुहराते हुये, पाईप पर चुड़ियाँ काटें।
7 पाईप पर आवश्यकता से अधिक चुड़ियाँ ना बनायें।
8 पुरी चुड़ियाँ कट जाने के बाद डाई सैट को उतार दें।