Answer for कन्ड्यूट वायरिंग में कौन – कौन सा सामान उपयोग होता है ?

कन्ड्यूट वायरिंग में उपयोग में लाए जाने वाली अन्य सामग्रीयों जैसे कि ऑक्टोग्नल आऊटलेट फिटिंग, रेक्टेन्युलर आऊटलेट फिटिंग, पुल आऊट फिटिंग, पुल आऊट रेक्टेन्ग्युलर फिटिंग, स्विच आऊटलेट फिटिंग, रेक्टेन्ग्युलर पुल आऊट फिटिंग कि इत्यादि को दिए गए चित्र में बताया गया है। इन सभी का उपयोग कन्ड्यूट वायरिंग में आवश्यकता के अनुसार किया जाता है।
 
पाईप बेन्डर
कन्ड्यूट पाईपों को मोड़ने के लिये सामान्यत: रोलर बेन्डर या प्रेसर बेन्डर का उपयोग किया जाता है। पाइपों को मोड़ने के लिये, पाईप को स्थिर और घुमने वाले रोलर्स के बीच रखकर लीवर हेण्डल को आवश्यकता के हिसाब से घुमाया जाता है। रोलर बेन्डर या प्रेसर बेन्डर के उपलब्ध न होने पर, सामान्य उपयोग के लिये एक बेडिंग रेक चित्रानुसार बनाई जा सकती है। इसकी सहायता से भी कन्ड्यूट पाइपों को मोड़ा जा सकता है।

Back to top button