Answer for कपड़े की लेस किसे कहते है ?
यह सूती, रेशमी, नाइलॉन की अनेकों रंगों में तथा डिज़ाइनों में बनी होती है। यह 2 प्वाइंट से लेकर 18″ चौड़ी तक होती है। घटिया व बढ़िया हर प्रकार की मिलती है। बच्चों के वस्त्रों में अधिकतर पतली लेस व बड़ों के वस्त्रों में डिज़ाइन व नाप के आधार पर लेस का प्रयोग करना चाहिए। 18″ चौडी लेस का प्रयोग अधिकतर डिज़ाइन बनाने में किया जाता है। जैसे कि फ्राकों में, जैकेट आदि में अगला भाग तो लेस का तथा पिछला मूल कपड़े का बनाया जाता है। कपड़े की मजबूती के आधार पर ही लेस का चयन करना चाहिए।