Answer for कपड़े की सुन्दरता बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?

जैसे भी डिज़ाइन बनाने हों अर्थात् कहीं उभार देना हो या गहराई दिखानी हो, वहाँ पर मध्यास्तर रुई का, फोम का, बुकरम का, डिजाइन के अनुसार देकर वहाँ डिज़ाइन की विशेषता लाई जा सकती हैं जैसे कोटों के कन्धे पर कोटों में रुई के पैड्स लगा कर उभार लाया जाता है। किसी असामान्य व्यक्ति जैसे कुबड़े आदि का कपड़ा ठीक फिटिंग लाने हेतु रुई या फोम का प्रयोग करके सही बना सकते हैं। अस्तर के प्रकार : सूती इटालियन, रेशमी इटालियन, साटन इटालियन, साटन क्रेप, कॉट्स वूल, टेरीन, लट्ठा, पॉपलीन, मलमल, वायल, साटन आदि कपड़ों का अस्तर के लिए प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु मूल वस्त्र की किस्म के आधार पर ही अस्तर का चुनाव करना चाहिए।

 

 

Back to top button