Answer for कपड़े को मजबूत कैसे बनाया जाता है ?
मध्यास्तर देने से कपड़े में कड़ापन (Stiffness) के साथ मज़बूती भी आ जाती है। जैसे कमीज के कॉलर, कफ। इसके अतिरिक्त रज़ाइयों में फोम का मध्यास्तर देने से सुन्दरता बढ़ती है, चाहे वह पुराने कपड़े की ही क्यों न हो।