Answer for कपड़े में रिब्बन किसे कहते है
यह रिब्बन 2 प्वाइंट से लेकर 6″ तक चौड़े होते हैं। साटन, टाफटा तथा नाइलॉन के बाजार में आते हैं। कपड़े के रंग का रिब्बन डिज़ाइन के अनुसार पतला या चौड़ा लेकर फूल के आकार में या झालर के आकार में फिट करते हैं। इसका अकेले का भी प्रयोग किया जाता है तथा मैचिंगकी लेस के साथ भी। कुशन, टेबल क्लॉथ आदि में खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिलाईयों में भी इसका प्रयोग करते हैं। बच्चों के वस्त्रों में तो डोरी के स्थान पर इसका प्रयोग किया जाता है।