Answer for कपड़ों के अच्छे चुनाव को विकसित कैसे किया जाता है
कपड़ों में अच्छा चुनाव करने के लिए स्वयं को भी बेहतर बनाना होता है। अच्छे से अच्छे डिज़ाइन के कपड़ों के चुनाव के लिए प्रायः अच्छी मार्केट में अन्वेषण करें। ‘Window shopping’ करें। यदि मंहगे कपड़े खरीदने की सामर्थ्य न हो तो डिज़ाइन व फैब्रिक देख कर अपनी मन पसन्द टेलर से सिलवा लें। इस प्रकार कपड़ा Branded से सस्ता बन सकेगा और हमारा Branded पहनने का शौक भी पूरा हो जाएगा। तभी समाज में अच्छी Personality भी बनेगी और अच्छा स्थान भी बन सकेगा। बढ़ती महंगाई में सभी को अच्छे कपड़े पहनने का शौक तो लगता ही है किन्तु हर एक नए फैशन के बदलते ही नए फैशन वाले कपड़े अत्यधिक महंगे होते हैं। इसीलिए Sale में से कपड़े खरीदने का लाभ तभी है जब Summers में Winter का और Winter में Summers का कपड़ा खरीद लिया जाए। इस प्रकार मन पसन्द कपड़ों से Wardrobe भी भर जाएगा और नया कलैक्शन भी हमारे पास आ जाएगा। और पहनने वाले के पसन्द के अनुसार खरीदारी होती जाती है। अतः नए-नए शोकेसों में सजे हुए कपड़ों को देखकर अपनी पसंद विकसित होती जाएगी।