Answer for कब्जेदार जोड़ किसे कहते है

जिस प्रकार वाजे के साथ कब्जे उसको बन्द करने व खोलने के लिए होते हैं उसी प्रकार घुटना, कोहनी, गट्टे आदि कब्जेदार जोड़ हैं। ये जोड़ एक ओर को ही खुलते तथा बंद होते हैं। घुटनों का जोड़ Ball and socket तथा Hinges Type दोनों में शामिल होता है। Kneacap की गोलाइयों की वजह से इसे दोनों में ही माना जा सकता है। कब्जेदार जोड़ों के खुलने व बंद होने की दिशा का ध्यान वस्त्रों की कटिंग, उसके मार्जिन (Margin) तथा stitching में रखना आवश्यक होता है। यदि कोहनी घुटना को एक ओर को मोड़ नहीं सकेंगे तो सीधा रखने से उसमें दर्द होगा और कपड़ा पहना हुआ आरामदायक (comfortable) नहीं होगा।

Back to top button