Answer for कारखानों में क्या – क्या चीज दुर्घटना का कारण होती है ?

कई कारखानों में मशीनों का रख-रखाव ठीक न होने के कारण मशीनें असुरक्षित अवस्था में भी प्रयोग होती रहती हैं, जो एक दिन अवश्य ही दुर्घटना का कारण बन जाती हैं। इसी प्रकार असुरक्षित हस्त औजारों से भी दुर्घटना हो सकती है; जैसे—बैंटा फटा हुआ हथौड़ा या फाइल तथा मशरूम हैडेड छेनी (mushroom headed chisel) आदि। ढीले कपड़े.टाई.मफलर आदि का प्रयोग भी कारखाने में वर्जित होता है, क्योंकि ये सब ही असुरक्षित पहनावे की श्रेणी में आते हैं। कारखाने की आवश्यकता के अनुरूप ही कपड़ों (dress) का प्रयोग करना चाहिए।
 
असुरक्षित अभिन्यास.Unsafe Lay-out
कारखानों में विभिन्न मशीनें लगाने के समय उनके लिए पर्याप्त स्थान छोड़ना चाहिए। कई बार अपर्याप्त स्थान होने के कारण दुर्घटना घट सकती है।
 
काम करने का गलत तरीका Wrong Method of Working
अनजाने में कई बार कारीगर काम करने का गलत तरीका अपना लेता है; जैसे—बिना हैण्डिल की रेती से फाइल करना आदि। यह ठीक नहीं हैं।
 
स्वच्छता की कमी Lack of Cleanliness
शॉप फ्लोर की ठीक से सफाई न होने के कारण दुर्घटना हो सकती है; जैसे-तेल पर पैर स्लिप होना, कहीं भी ठोकर लग जाना आदि।

Back to top button