Answer for कारपेन्टर बेंच वाइस क्या होता है

कारपेन्टर बेंच वाइस
Carpenter Bench Vice यह कारपेन्ट्री शॉप में लकड़ी के जॉब बनाने में प्रयोग होने वाली वाइस है। इसकी बॉडी ढलवाँ लोहे (Cast Iron) की होती है तथा जबड़े किसी हार्ड लकड़ी; जैसे—शीशम आदि के बनाए जाते हैं। यह वाइस क्विक रिलीज बेंच वाइस के समान कार्य करती है। इस पर किसी धातु के जॉब को नहीं पकड़ा जा सकता। स्पिण्डल को चलाने के लिए इसमें एक हैण्डिल पड़ा होता है। इसके स्पिण्डल में बटरैस चूड़ियाँ (Buttress Threads) होती है।

Back to top button