Answer for केबिल्स कितने प्रकार की होती है
ताम्र अथवा एल्युमीनियम से निर्मित अचालक आवरण युक्त तार, केबिल कहलाता है। वैद्युतिक तथा इलैक्ट्रोनिक कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले केबिल्स निम्नलिखित प्रकार के होते हैं :
1. VIR केबिल
2. CTS केबिल
3. PVC केबिल
4. सीसा आवरण युक्त केबिल
5. वर्षासह केबिल
6. ट्रोपोड्योर केबिल
7. लचीला केबिल
8. आर्मर्ड केबिल
9. टी.वी. केबिल