Answer for केबिल समापन किसे कहते है
प्रत्येक केबिल के समापक सिरे पर या तो ‘लग’ कस दिया जाता है अथवा उसे सोल्डर कर दिया जाता है। ‘लग’ एक प्रकार की संयोजक युक्ति है जिसके एक सिरे पर छिद्र या खाँचा होता है और दूसरे सिरे पर केबिल का सिरा कस दिया जाता है।