Answer for केसिंग केपिंग का कोणीय (RIGHT ANGLE) ज्वाईंट कैसे बनाया जाता है ?

उपयोग: जब वायरिंग को कार्नर से नीचे या ऊपर की ओर ले जाना हो तो इस प्रकार का ज्वाईंट बनाया जाता हैं .
1 कोणीय ज्वाईंट बनाने के लिये केसिंग के दो बराबर टुकड़े लें। और फिर प्रत्येक टुकड़े के एक-एक सिरे पर। चौड़ाई की माप का वर्ग बनायें तथा वर्ग के बीच एक क्रॉस लाईन खींच दे .
2 अब एक केसिंग केटुकड़े के बाहरी तिकोने भाग को इस प्रकार काटते हैं कि उसके नीचे की लकड़ी न कटे अर्थात् केवल नालियोंकी दीवार ही कटे।
3 इसके बाद केसिंग के दुसरे टुकड़े के बाहरी तिकोने भाग को इस प्रकार काटते हैं कि उसके नालियों की दीवार न कटे अर्थात् केवल नीचे की लकड़ी ही कटे।
4 अब दोनों टुकड़ों को चित्रानुसार समकोण पर रखकर उन्हें 12MM लंबाई के स्कू से कस देवें। ठीक इसी प्रकार केपिंग का भी ज्वाईंट बनावें। फिर इसे केसिंग के उपर रखकर उसे वुडन स्कु से कस देवें।
केसिंग केपिंग का कार्नर ज्वाईंट बनाना
उपयोग: यह ज्वाईंट छत के कोनों में या दो दीवारों के बीच में तारों को मुड़ने से बचाने के लिये बनाया जाता है।
विधि :
1 सबसे पहले केसिंग के दोटुकड़े ले लीजिए।
2 एक टुकड़े के नाली के ऊपर भाग को केसिंग के मोटाई के बराबर काट कर दोनों टुकड़ों को समकोण पर रखकर दोनों टुकड़ों को चित्रानुसार स्क्रू से कसदेवें
3 अब केसिंग को 10-10CMलंबाई के तीन टुकड़े लेकर उन्हें एक के ऊपर एक रखकर पेंच से कस देवें। नीचे चित्र में देखें। अब इस जुड़े हुये टुकड़ों पर चित्रानुसार निशान लगा लेवें। इसके बाद इन टुकड़ों को 45° के कोण पर इस प्रकार काटें कि आपको एक समकोण त्रिभुजाकार प्रिज्म जैसी आकृति प्राप्त हो जायें।
4 इस प्रकार बने हुय कान का केसिंग-केपिंग का कॉर्नर ज्वाईन्ट बनाना पहले बनाये गये ज्वाईंट पर चित्रानुसार लगायें।
5 इसके बाद केपिंग लगाकर ज्वाईंट को ढंक दें।

Back to top button