Answer for केसिंग-केपिंग पर क्रॉस-ब्रिज ज्वाईंट कैसे बनाया जाता है ?
उपयोग : वायरिंग के दौरान फेस और न्यूट्रल की तारों को आपस में क्रॉस होने से बचाने के लिये यह । ज्वाईंट बनाया जाता है।
विधि :
1 केसिंग के 30-30 से.मी. लंबाई के दो टुकड़े लें।।
2 केसिंग के इस एक टुकड़े से, इससे पहले बताई गयी विधि से एक क्रॉस ज्वाईंट तैयार करें।
3 केसिंग के दुसरे टुकड़े से भी पूर्वानुसार एक छोटा क्रॉस ज्वाईन्ट तैयार करें। अब इस क्रॉस ज्वाईन्ट के चारों कोनों को चित्रानुसार तिरछा काट लेवें।
4 इस तिरछे कटे क्रॉस ज्वाईन्ट को, पहले बनाये गये कुछ बड़े क्रॉस ज्वाईंट के ऊपर चित्रानुसार रखकर, दोनों क्रॉसों को 12MM लंबाई वाले स्कु से अच्छी तरह कस देवें।
5 इसके ऊपर उचित तरीके से केपिंग को लगायें ऐसा करने से ‘क्रॉस-ब्रिज’ ज्वाईंट तैयार होजायेगा।