Answer for केसिंग-केपिंग में सीधा जोड़ कैसे लगाया जाता है ?
उपयोग : केसिंग की लंबाई जरूरत के हिसाब से बढ़ाने के लिए सीधा जोड़ बनाने की आवश्यकता पड़ती है। विधि: केसिंग-केपिंग में सीधा जोड़ लगाने की
विधि निम्नानुसार है; सबसे पहले जोड़े जाने वाले दोनों केसिंग के सिरों को काटकर समतल कर लें।
2 अब दोनों केसिंग के एक-एक किनारों पर स्केल से 16MM की दुरी पर निशान लगाकर, चित्रानुसार ट्राई-स्क्वेयर से लाईन खींच लें।
3 अब एक केसिंग के इस निशान तक की नालियों की दीवार को इस प्रकार काटें कि नाली के नीचे लकड़ी बची रहे।
4 दुसरे केसिंग के इस निशान तक नाली के नीचे की लकड़ी को इस प्रकार काटें कि केवल नाली की दीवार की लकड़ी ही बची रहे।
5 काटे गये भागों को फाईल से समतल करें। 6 एक टुकड़े को दुसरे के ऊपर रखें।
7 जोड़ को स्थायी बनाने के लिये उन्हें चित्रानुसार 15MM लंबाई के स्क्रू से कस दें।