Answer for कॉनवैक्स फाइल क्या होती है

कॉनवैक्स रेती
Convex File यह रेती मध्य से कुछ ऊपर की ओर उठी हुई अर्थात् कॉनवैक्स होती है इसलिए इसकी आकृतिक विशेषता ही के कारण इसे कॉनवैक्स रेती कहते हैं। इस प्रकार की रेतियों के प्रयोग में ज्यादा बल नहीं लगाना पड़ता क्योकि रेती की पूरी सतह जॉब के पृष्ठ पर एक साथ सम्पर्क में नहीं आती। रेताई करते समय इस प्रकार की रेतियों के पूरे दाँते पूर्ण जॉब की सतह को स्पर्श नहीं कर पाते हैं जिसके कारण जॉब की सतह ठीक प्रकार से और समतल बन जाती है।

Back to top button