Answer for कोरल ऑब्जेक्ट क्या होता है

ड्रेस मेकिंग और फैशन डिजाइनिंग के लिये बनने वाली ड्राइंगों में ऑब्जेक्टों का इस्तेमाल और सरलता से किया जा सके इसके लिए कोरल ड्रा में कुछ नई विशेषताओं को जोड़ा गया है। यह विशेषताएं निम्नलिखित हैं
✷ कोरल ड्रा में अब आप ऑब्जेक्ट को एक दूसरे के साथ स्नैप करके इस्तेमाल कर सकते हैं। स्नैप करते समय आप ऑब्जेक्ट के नोड, नोडों के बीच का स्थान, केंद्र या फिर बाउंडिंग बॉक्स को भी प्रयोग कर सकते हैं।
✷ कोरल ड्रा में अब ऑब्जेक्टों को एलाइन करने की सुविधा ज्यादा लचीली हो गयी है। इसमें आप ऑब्जेक्टों को एक दूसरे के साथ एलाइन कर सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी ऑब्जेक्ट को ड्राइंग पेज के साथ भी एलाइन कर सकते हैं।
✷ कोरल ड्रा में अब किसी भी ऑब्जेक्ट के पाथ को क्लोज़ किया जा सकता है। जिससे कनेक्टिंग लाइनों को इस्तेमाल करना आसान हो गया है।

Back to top button