Answer for कोरल में टेक्स्ट का प्रयोग कहा किया जाता है
कोरल ड्रा में ड्रेस मेकिंग और फैशन डिजाइनिंग के लिये टेक्स्ट हैंडिल करने का काम अब बहुत आसान हो गया है। टेक्स्ट के प्रयोग को और सरल बनाया जा सके इसके लिये कोरल ड्रा में निम्न विशेषताओं को जोड़ा गया है
✷अब आप कोरल ड्रा में किसी भी टेक्स्ट फाइल को इंपोर्ट करके पेस्ट कर सकते हैं और वह भी बिना फॉर्मेटिंग बिगाड़े हुए। इस तकनीक के कारण टेक्स्ट की फोंट और फॉर्मेटिंग पहले जैसी बनी रहती है।
✷ कोरल ड्रा में पैराग्राफ टेक्स्ट को कर्व में चेंज कर सकते हैं और इससे टेक्स्ट खराब भी नहीं होगा और सर्विस ब्यूरो में फोंट इत्यादि भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।