Answer for कोल्ड वैक्स का फॉर्मूला
आधे कप पानी में दो कप चीनी डालकर हल्की-सी आंच पर रखें। उतनी देर तक हिलाते रहो जब तक पतली Paste न बन जाये। अब 7-8 मिनट बाद नीबू का रस लेकर उसमें mix करें। Mixture आग पर रखें। जब उसका colour हल्का brown हो जाये तो नीचे उतार कर ठण्डा होने दें। हल्का ठण्डा होने के बाद 12 (डेढ़) चमच ग्लिसरीन इसमें डाल दें। अच्छी प्रकार mix करें और जार में डाल लें।