Answer for क्रोचेट फाइल क्या होती है
क्रोचेट रेती
Crochet File यह रेती फ्लैट रेती के समान फ्लैट सतह (Flat Surface) वाली होती है, परन्तु इसकी दोनों एजेज (Edges) गोलाई में होती हैं। इन गोलाइयों पर सिंगल कट (Single Cut) वाले दाँते बने होते हैं। इन दाँतों का उपयोग गोलाइदार यूव (Circulargrooves) बनाने के लिए किया जाता है। इस रेती को मिल रेती भी कहा जाता है।