Answer for खोपड़ी में हेरफेर के फायदे

खोपड़ी में हेरफेर के फायदे
मसाज से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं जैसे कि सिकरी आदि। यदि मसाज न की जाये तो बीमारी बढ़ कर खतरनाक हो सकती है। मसाज के लिए बादाम रोगन का प्रयोग किया जाता है जिससे सिर को ताज़गी मिलती है। मसाज हमेशा 10 से 15 मिनट तक करनी चाहिए ताकि तेल सिर की scalp में जज़्ब हो जाये। इसके बाद गर्म तौलिए से सिर को भाप देनी चाहिए। यदि तेल गर्म हो तो भाप के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं है। यदि तेल गर्म न हो तो इनफ्रारैड rays का प्रयोग करना चाहिए।
1. मसाज करने से Blood Vessels पर भी प्रभाव ठीक रहता है।
2. Blood circulation ठीक ढंग से चलता रहे।
3. सिर की मसाज और अन्य Body की मसाज blood का circulation ठीक रखने के लिए की जाती है।
4. Circulation ठीक होने पर सिर को relief मिलती है। मसाज करने का अधिक फायदा Almond oil और Olive oil से होता है। बाकी के तेल भी मसाज करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। अलग-अलग beautician अलग-अलग ढंग client के relief के लिए प्रयोग करते हैं। सबसे अच्छा method यह है कि हाथों की तलियों से सिर के अलग-अलग हिस्सों में दबाव दिया जाता है। प्रायः India के हर घर में इस प्रकार होता है। परन्तु आजकल modern और scientific ढंग से ही मसाज की जाती है। इससे client को अधिक relief मिलती है।

खोपड़ी में हेरफेर के लिए किस -किस चीज की जरूरत पडती है
Coconut oil, cotton, tail comb, bowl, hot water, towel.

Back to top button