Answer for गरम छेनी Hot Chisel क्या होती है

गरम छेनी Hot Chisel
छेनी धातु अवयवों को गर्म अवस्था में ही काटने के काम में लाई जाती है। इसकी आवश्यकता फोर्जिंग शॉप (Forging Shop) में अधिक रहती है। इसकी कटाई धार (Cutting Edge) का कोण 30° होता है। कटाई करने के पश्चात् प्रत्येक बार इसकी धार को पानी में ठण्डा कर लिया जाता है। इससे इसकी धार हार्ड हो जाती है। इसको बार-बार हार्ड व टेम्पर करने की आवश्यकता नहीं होती।

Back to top button