Answer for गैंग ड्रिलिंग मशीन क्या है

गैंग ड्रिलिंग मशीन
Gang Drilling Machine गैंग ड्रिल मशीन में दो-या-दो से अधिक सैन्सिटिव ड्रिलिंग मशीनों को एक ही वर्क टेबल (Work Table) पर प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक मशीन पर कोई निश्चित ऑपरेशन किया जाता है। इसके पश्चात् उस जॉब को आगे की ड्रिल मशीन पर खिसका दिया जाता है, जहाँ उस पर दूसरा ऑपरेशन किया जाता है। इस प्रकार प्रत्येक मशीन स्वतन्त्र प्रक्रिया करती है। यह मशीन ऐसे जॉब के लिए उपयोगी है, जहाँ पर कई प्रक्रियाएँ करनी हों; जैसे-टैपिंग करने के लिए इससे पहले दो ऑपरेशन और करने होते हैं-ड्रिलिंग तथा रीमिंग इस प्रकार यह ऑपरेशन तीन स्पिण्डल वाली गैंग ड्रिलिंग मशीन पर किया जाएगा, जिस पर सबसे पहले ड्रिलिंग, उसके बाद रीमिंग तथा अन्त में टैपिंग की जाएगी। ये मशीनें मास प्रोडक्शन के लिए बहुत उपयोगी हैं। इसमें प्रत्येक स्पिण्डल पर अलग ऑपरेटर कार्य करता है। इसमें जॉब को बार-बार फिक्सर पर बाँधने की व खोलने की आवश्यकता नहीं होती। इससे समय की बचत होती है।

Back to top button