Answer for घर्षण वैल्डिंग Friction Welding क्या होती है

घर्षणयुक्त दो वस्तुओं के मध्य, दोनों सतहों के बलपूर्वक आपस में घर्षण करने से उत्पन्न ऊष्मा के द्वारा, प्लास्टिक अवस्था पर लाकर दाब के साथ एक-दूसरे के विरुद्ध जोड़ना घर्षण वैल्डिंग कहलाता है। इस विधि का प्रयोग मुख्य रूप से गोल छड़ों के बड़े भागों तथा अत्यधिक भारी ट्यूब व पाइपों की बट वैल्डिंग करने में किया जाता है।

Back to top button