Answer for घर की विद्युत वायरिंग कैसे की जाती है ?

विभिन्न विद्युतीय उपकरणों को चलाने के लिये घरों में विद्युत लाईन की जो उपयुक्त व्यवस्था बनाई जाती है, उसे हाऊस वायरिंग कहते हैं। घरों में प्राय: निम्न लिखित उपकरणों का उपयोग किया जाता है
1 बल्ब, ट्युब लाईट, टेबल लैम्प
2 सीलिंग फेन, टेबल फैन, एक्जास्ट फैन आदि।
3 विद्युत प्रेस, इमर्शन रॉड, हीटर, रूम कुलर, फ्रिज, टी.वी., गीजर, पम्प मोटर, मिक्सी
हाऊस वायरिंग करते समय इन सभी विद्युत उपकरण के द्वारा खपत की जाने वाली करेंट के मान को ध्यान में रखकर ही उचित वायरिंग की जाती है और उसी के आधार पर वायरिंग में वायर्स और स्विचों का उपयोग किया जाता है।

Back to top button