Answer for घर में अलग -अलग तारो को कैसे जोड़ा जाता है ?
केबल और तारें मार्केट में सामान्यतः 100 मीटर लंबाई के उपलब्ध हैं। घर में वायरिंग करते समय कई बार इन तारों को काटना पड़ता है अथवा तार की लंबाई को बढ़ाने के लिये तार के दो टुकड़ों को आपस में जोड़ना पड़ता है।
तारों को या केबलों को आपस में जोड़ते समय यह ध्यान रखना आवश्यक होता है कि उनके जोड़ मजबूत तथा विद्युतीय आधार पर बिलकुल सही हो अन्यथा जोड़ के पास से तार गर्म होकर टूट सकती है।
आगे दिए जा रहे चित्रों में तारों को जोड़ने की विभिन्न विधि को बताया जा रहा है।