Answer for घूर्णी मशीन वाइस होता क्या है

घूर्णी मशीन वाइस
Swivel Machine Vice मशीन वाइस में एक घूर्णी आधार पर वाइस को दो क्लैम्पिंग स्क्रू के द्वारा कसा होता है। इससे जॉब को घुमाने के लिए बार-बार मशीन वाइस को नहीं खोलना पड़ता। आधार पर एक कोणीय पैमाना भी बना होता है, जिसकी सहायता से किसी भी कोण पर इसे समायोजित किया जा सकता है। वाइस का घूर्णी आधार अलग करके साधारण मशीन वाइस के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।

Back to top button