Answer for चालकों के क्या गुण होते है

(i) इनका विशिष्ट प्रतिरोध कम होना चाहिए।
(ii) इनकी यांत्रिक सुदृढ़ता अधिक होनी चाहिए।
(iii) ये सरलता से प्राप्य और प्रायः अधिक कीमती नहीं होने चाहिएँ।
(iv) यदि चालक धातु है तो उसके तार बनाए जा सकते हैं।
(v) अधिकांश चालकों का रेसिस्टेंस (कार्बन को छोड़कर), तापमान वृत्ति के साथ बढ़ता है।
(vi) चालक तार या पत्तियों को जोड़कर करंट प्रवाह के लिए मार्ग तैयार किया जा सकता है।

Back to top button