Answer for चूलदार जोड़ किसे कहते है

ये जोड़ शरीर के crown अर्थात् सिर में होते हैं। सिर की दो हड्डियाँ रीढ़ की हड्डी का ही भाग हैं। एक रक्त, मांसपेशियों व रेशों के सहारे ही मस्तिष्क का संचालन करती रहती हैं और इन्हीं दो हड्डियों के साथ रीढ़ की हड्डी जुड़ी होने से ही खोपड़ी का भार शरीर के ऊपर यानि गर्दन के ऊपर रहता है। अधिक सर्दी या गर्मी के मौसम में सिर को ढ़कने की परंपरा इसीलिए बनाई गई है कि टोपी पहनने से मस्तिष्क को अधिक गर्मी तथा सर्दी से बचाकर ठीक रखा जाए ताकि व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति ठीक बनी रहे। यह सिर ही है जो अष्टशीर्ष प्रणाली का एक भाग माना जाता है। इस प्रकार प्रत्येक टेलरिंग का काम करने वाले को जोड़ों की विशेषताओं से परिचित होना आवश्यक है। जोड़ों के साथ-साथ अब मांसपेशियों पर भी ध्यान देना आवश्यक है।

Back to top button